Hindi, asked by raufkhan8720, 1 year ago

'यह कठिन समय नहीं है?'' यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
338
‘यह कठिन समय नहीं है?” बताने के लिए कविता में कवियत्री ने अनेक तर्क दिए हैं प्रत्येक तर्क तथ्य पूर्ण है। कवित्री कहती है कि अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा हुआ है; उसे अभी सहारा प्राप्त है। पेड़ से झड़ने वाली पत्तियों को थामने के लिए किसी व्यक्ति विशेष का हाथ आगे आने को तैयार है। आज के समय में भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बताता है कि अभी का समय कोई कठिन समय नहीं है। आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by vaishnavi2999
68

Explanation:

। कवित्री कहती है कि अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा हुआ है; उसे अभी सहारा प्राप्त है। पेड़ से झड़ने वाली पत्तियों को थामने के लिए किसी व्यक्ति विशेष का हाथ आगे आने को तैयार हैl

Similar questions