चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों का क्या करती होगी? लिखिए।
Answers
Answered by
473
चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि उसे अपने उद्देश्य की प्राप्ति हो चुकी है अर्थात वह तिनके को प्राप्त कर चुकी है। जिनका उसके कठिन परिश्रम का परिणाम है। वह उसकी सफलता को दिखाता है। तिनके का प्रयोग चिड़िया अपना घोंसला बनाने में करती है और इसी में वह जीवनयापन करती है। एक एक तिनके को एकत्रित करके वह अपना नीड़ बनाती है।आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
72
Answer:
चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
Similar questions