यह सही है कि इन दिनों माहोल कुछ ऐसा बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलाने वाले निरीह और भोले-भाले श्रमजीवी पिस रहे है और झूठे तथा फरेब का रोज़गार करने वाले फल-फूल रहे हैं | इमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है, सच्चाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से में ही है | ऐसी स्थिति में,जीवन के महान मूल्यों के लोगों के बारे लोगों की आस्था ही हिलने लगी है परन्तु ऊपर-ऊपर जो कुछ दिखाई दे रहा है, वह बहुत ही हाल की मनुष्य-निर्मित त्रुटियों की देन है | मनुष्य बुद्धि सदा नई परिस्थितियों का सामना करने के लिए नए सामाजिक विधि-निवेशों को बनती है तथा उनके ठीक साबित न होने पर उन्हें बदलती है | नियम- कानून सबके लिए बनाए जाते हैं,पर कभी-कभी सबके लिए एक ही नियम सुखकर नहीं होते | सामजिक कायदे-कानून कभी युग-युग से परीक्षित आदर्शों से टकराते है,इससे उपरी सतह आलोड़ित भी होती है, पहले भी हुआ है, आगे भी होगा | इसे देखकर निराश हो जाना ठीक नहीं है | सच्चा कर्मयोगी तो वही होता है, जो इन उपरी आलोडनों से विचलित नहीं होता और झंझावातों को सहते हुए अपने मार्ग पर निरंतर चलता रहता है |
१ आजकल किस प्रकार के लोग सफल हो रहे हैं ?
क) ईमानदारी से काम करने वाले ख) मेहनत करके जीविका चलाने वाले
ग ) झूठे और मक्कार किस्म के लोग घ) सत्य का अनुसरण करने वाले
२ आज ईमानदारी को मुर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है,क्योंकि –
क) जो लोग ईमानदार होते है,वे अक्सर मुर्खता के काम करते हैं
ख) जो मूर्ख होते है, वे ही ईमानदार होते हैं
ग) ईमानदार लोग सरल और सीधे होते हैं और ऐसे लोगों को आज मूर्ख समझा जाता है
घ) बेईमानों की तुलना में ईमानदार कम होशियार होते हैं
३ ‘महान मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था हिलने लगी है|’- उक्त कथन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कोण-सा मूल्य महान मूल्यों में नहीं आता ?
क) ईमानदारी से कार्य करना ख) किसी भी तरीके से धन कमाना
ग हर परिस्थिति में सच बोलना घ) संकट के समय दूसरों की मदद करना
४ सबके लिए कभी-कभी एक नियम सुखकर नहीं होते,क्यों ?
क) क्योकि ये नियम सबके हित को ध्यान में रखकर नहीं बनाए जाते
ख) क्योकि कुछ लोग इन नियमों के विरुद्ध कार्य करते हैं
ग) क्योंकि कुछ लोग इन नियमों को मानना ही नहीं चाहते
घ) क्योंकि इन नियमों से कुछ लोगों के स्वार्थ सिद्ध नहीं होते
५ ‘भीरु’ शब्द का विलोम शब्द है -
क) कायर ख) डरपोक ग) निर्भीक घ) सशक्त
Answers
Answered by
0
Answer:
- 1) (ग) झूठे और मक्कार किस्म के लोग
- 2) (ग) ईमानदार लोग सरल और सीधे होते है और ऐसे लोगों को आज मुर्ख समझा जाता है
- 3) (क) ईमानदारी से काम (कार्य) करना
- 4) (ग) निर्भीक
Similar questions
Math,
2 months ago
English,
2 months ago
English,
2 months ago
Science,
5 months ago
Computer Science,
10 months ago