Hindi, asked by maheshpal93588, 1 year ago

यह शिलासा वृक्ष ये चट्टान सी मेरी भुजा ismein kaun sa Alankar hai ​

Answers

Answered by shishir303
4

यह शिलासा वृक्ष ये चट्टान सी मेरी भुजा

इन पंक्तियों में ‘उपमा’ अलंकार है।

स्पष्टीकरण:

उपमा अलंकार की परिभाषा के अनुसार ‘जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण आकृति स्वभाव आदि में बिल्कुल समानता दर्शाई जाए अर्थात दो अलग-अलग वस्तुओं की तुलना की जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।’

ऊपर दी गई पंक्तियों में शिला की तुलना वक्ष यानि छाती से की गई है। वहीं चट्टान की तुलना भुजा से की गई है। यहाँ पर शिला और वक्ष में समानता तथा चट्टान और भुजा में समानता दर्शाई गई है। इस कारण यहां पर उपमा अलंकार होगा।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions