Physics, asked by revanth9981, 11 months ago

यह दावा किया जाता है कि यदि बिना किसी बाधा के 100 वर्षों तक दो सीज़ियम घड़ियों को चलने दिया
जाए, तो उनके समयों में केवल 0.02 s का अंतर हो सकता है । मानक सीज़ियम घड़ी द्वारा 1 s के समय
अंतराल को मापने में यथार्थता के लिए इसका क्या अभिप्राय है?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

मापने में  यतार्थता 1.5 × 10 ^ 11  सेकंड होगी।

Explanation:

दिया हुआ है  

समय अंतराल = 100 वर्ष = 3.154 × 10 ^ 11 s  एवं   त्रुटि = 0.02 सेकंड

आंशिक त्रुटि = त्रुटि / समय अंतराल

आंशिक त्रुटि = 0.02 / 3.154 × 10 ^ 11

आंशिक त्रुटि = 6.34 × 10 ^ -12

मापने में  यतार्थता  = 1 / आंशिक त्रुटि = 1 / (6.34 × 10 ^ -12)

मापने में  यतार्थता = 1.5 × 10 ^ 11

मापने में  यतार्थता =  1.5 × 10 ^ 11  s  होगी

निम्नलिखित गणितीय कथनों में त्रुटि ज्ञात करके उसे सही कीजिए : \frac {3x^2}{3x^2}=0

https://brainly.in/question/11006155

Similar questions