Physics, asked by vibek9575, 9 months ago

सीधे राजमार्ग पर कोई कार 126 km h^{-1} की चाल से चल रही है । इसे 200 m की दूरी पर रोक दिया जाता है कार के मंदन को एकसमान मानिए और इसका मान निकालिए । कार को रुकने में कितना समय लगा ?

Answers

Answered by kaashifhaider
1

कार को रुकने में 11.44  sec समय लगेगा।

Explanation:

कार का आरम्भिक वेग u = 126km/hr = 35m/s

रुकने से पहले तय की गयी दूरी =200m

कार का अंतिम वेग  v  = 0

वेग के तीसरे नियम से

v^2 - u^2 = 2as

a = (v^2 - u^2)/2s

a=(0 - 35^2)/2×200

a= –1225/400

a= –3.06 m/s^2

कार को रुकने में लगा समय - v = u + at

0 = 35 – 3.06×t

t =35/3.06 =11.44  sec

10 g द्रव्यमान की एक गोली सीधी रेखा में 150 ms-1 के वेग से चलकर एक लकड़ी के गुटके से टकराती है और 0.03 s के बाद रुक जाती है। गोली लकड़ी को कितनी दूरी तक भेदेगी? लकड़ी के गुटके द्वारा गोली पर लगाए गए बल के परिमाण की गणना करें।

https://brainly.in/question/8494287

Similar questions