"यह व्यापारिक ही नहीं, सैनिक रास्ता भी था" यहाँ किस रास्ते की बात की गई है ? *
1 point
भारत पाकिस्तान के बीच का
भारत जापान के बीच का
नेपाल से तिब्बत जाने का
नेपाल से चीन जाने का
Answers
Answer:
nepal se china
Explanation:
please mark me as brainlliest
Answer:
नेपाल से चीन जाने का
Explanation:
नेपाल से चीन जाने का
बीजिंग (प्रेट्र)। नेपाल की भारत पर निर्भरता को कम करने के लिए चीन ने काठमांडू के लिए सड़क और रेल के नए मार्ग खोल दिए हैं। इससे चीन से नेपाल जाने का समय करीब एक महीने तक कम हो जाएगा। चीन के इस कदम को भारतीय हितों के खिलाफ माना जा रहा है।
दैनिक उपभोग की वस्तुओं को 83 कंटेनरों में लेकर 43 कोच वाली मालगाड़ी बुधवार को चीन के गांसू प्रांत की राजधानी लंझोऊ से तिब्बत के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन नेपाल के नजदीक स्थित तिब्बती शहर जिगाजे तक माल को पहुंचाएगी। वहां से कंटेनर सड़क मार्ग के जरिये नेपाल भेजे जाएंगे। रेल और सड़क मार्ग का यह सफर कुल दस दिन का होगा। ट्रेन 2,431 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जबकि सड़क से 564 किलोमीटर तय किए जाएंगे। चीनी वाहनों का सफल नेपाल में जीलोंग पोर्ट पर जाकर खत्म होगा। वहां से काठमांडू की 160 किलोमीटर की दूरी नेपाली वाहन पूरी करेंगे।
#SPJ3