यमन शाह हतिमताई से क्यो ईर्ष्या करता था?????
Answers
Answered by
1
Explanation:
हातिमताई की नेकनियति व दरियादिली के चर्चे उन दिनों आम हुआ करते थे . यमन के शाह भी उदार हृदय के थे . वे समय समय पर दीन दुखियों के लिए दान व जकात किया करते थे . एक बार उन्होंने एक बहुत बड़े भोज का आयोजन किया , जिसमें देश के अमीर गरीब सबने शिरकत की . उस भोज में यमन के शाह की कम परन्तु हातिम ताई के दरियादिली की चर्चा खूब हुई. शाह को यह कृत्य अपमान पूर्ण लगा . इसलिये उसने हातिम ताई को खत्म करने की योजना बनायी , ताकि न रहेगा बांस न बजेगीे बांसुरी ।
इसलिए यमन शाह हातिमताइ से इर्श्या करने लगा था।
Similar questions