यशोधर बाबू का अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार था सिल्वर वेडिंग के आधार पर बताइए
Answers
Answered by
12
Answer:
यशोदा बाबू का अपने बच्चो के साथ अच्छा व्यवहार था
Answered by
2
यशोधर बाबू का अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार था सिल्वर वेडिंग के आधार पर बताइए :
यशोधर बाबू का अपने बच्चों के साथ मिलाजुला व्यवहार था।
व्याख्या :
वह सरकारी दफ्तर में अधिकारी थे इसलिये उनके मन में बच्चों के लिये कोई दुराग्रह वाली बात ही थी। वह यह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे उनकी हर बात को पत्थर की लकीर की तरह मानें। उन्होंने अपने बच्चों को अपनी इच्छा से कार्य करने की छूट भी दी, लेकिन उनका मानना था कि बच्चे अगर कोई भी कार्य करें तो उनसे सोच विचार अवश्य करें। वे परंपरा से चलने वाले व्यक्ति थे लेकिन अपने बच्चों को अपनी इच्छा से जीने की छूट दी थी। वे केवल अपने बच्चों से अपना सम्मान और पिता वाली इज्जत चाहते थे।
Similar questions