‘यशपाल’ ने किस स्वतन्त्रता सेनानी के साथ मिलकर स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लिया?
Answers
Answer:
हिमाचल का गौरव माने जाने वाले और देश की आजादी की लड़ाई में सरदार भगत सिंह के साथी रहे महान क्रांतिकारी और लेखक यशपाल को हिमाचली बताने और राज्य स्तरीय समारोह करवाने वाली प्रदेेश सरकार को यही मालूम नहीं है कि उनका घर कहां है? सरकार ने हमीरपुर जिले के नादौन में यशपाल की प्रतिमा लगाई है या यशपाल चौक बनाया है।
नादौन में ही यशपाल साहित्य सदन भवन का निर्माण भी करवाया है। इसमें पुस्तकालय भी चल रहा है। कहानीकार और उपन्यासकार यशपाल को भारत सरकार ने वर्ष 1970 में पद्मभूषण से नवाजा। इनकी स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया। इस बार भी विभाग धर्मशाला में मंगलवार को उनकी राज्यस्तरीय जयंती समारोह मना रहा है। यशपाल के पुत्र कनाडा निवासी आनंद पिछले कई सालों से जिला प्रशासन और सरकार से अपने पिता के पैतृक गांव का राजस्व रिकॉर्ड लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।