Hindi, asked by alearnerlover, 1 year ago

yatayat ke Niyam ki avhelna karne ka natija Hindi essay long 150-200​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

आज के दौर में यातायात एक आम साधन बन चूका है एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए । बढ़ती जनसंख्या के साथ - साथ दिन- प्रतिदिन यातायात के साधनों की भी संख्या बढ़ती जा रही है । सड़क पर अकसर जाम देखने को मिल जाता है । इस समस्या को कम करने के लिए सरकार ने यातायात नियम बनाए हैं और साथ ही साथ यह नियम हमें सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से भी बचाते हैं । यातायात नियमों का पालन करने वाले ब्यक्ति को कभी किसी भी किसी प्रकार की सड़क सम्बन्धी विप्पति का सामना नहीं करना पड़ता । जैस कि अगर वाहन चालक ने अगर वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहना हो तो दुर्घटना की स्तिथि में चोटों को से बचा जा सकता है । ऐसी प्रकार अगर आप बड़ी गाड़ियों में सफर कर रहे हो तोह आपको सीट बेल्ट जरूर पहन लेनी चाहिए । और यही नहीं , हमें सड़क पर दिए गए सिग्नल्स के अनुसार भी चलना चाहिए । अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तोह हमें उसके लिए कड़ी सजा भी मिल सकती है क्यू कि यह गलतियां कानूनन अपराध मानी जाती हैं । इसलिए हमें सैदव यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि न हमें और न ही किसी और को हमारी वजह से विप्पति का सामना करना पड़े ।

Explanation:

HOPE IT HELPS      

∞∞∞∞

Answered by DRISHTI869
0

Answer:

hi dude

what's going on?

i hope you all are fine.

please follow me

Similar questions