yatayat vyavastha ko sudhaarne ke liye prevahan aayukt ko patra likeye
Answers
Answered by
2
सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
इलाहाबाद।
दिनांक: 17-06-2017
विषय: जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में।
मान्यवर ,
विवश होकर कहना पड़ता है की इन दिनों महानगर की प्रमुख सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। कारण यह है की सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।
कहीं सड़कों पर ठेले वालों का कब्ज़ा है ,तो कहीं पंडालों में जीवन गुजारने वालो का। कई जगह सड़कों पर पान तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकाने बना रखी हैं। इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश दें ताकि सभी लोग सड़कों पर चैन से चल सकें।
धन्यवाद।
भवदीय
पुष्प खत्री
103, मॉडल टाउन इलाहबाद
जिला अधिकारी महोदय,
इलाहाबाद।
दिनांक: 17-06-2017
विषय: जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में।
मान्यवर ,
विवश होकर कहना पड़ता है की इन दिनों महानगर की प्रमुख सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। कारण यह है की सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।
कहीं सड़कों पर ठेले वालों का कब्ज़ा है ,तो कहीं पंडालों में जीवन गुजारने वालो का। कई जगह सड़कों पर पान तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकाने बना रखी हैं। इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश दें ताकि सभी लोग सड़कों पर चैन से चल सकें।
धन्यवाद।
भवदीय
पुष्प खत्री
103, मॉडल टाउन इलाहबाद
Similar questions