Hindi, asked by praptisathe5589, 9 months ago

यदि आप इस कार्यक्रम के दर्शक हैं तो टी.वी. पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम को देखकर एक पत्र में अपनी प्रतिक्रिया दूरदर्शन निदेशक को भेजें।

Answers

Answered by babundkumar45
9

Answer:

प्रतिक्रिया निम्नलिखित है

Explanation:

आदरणीय निदेशक दूरदर्शन पिछले रविवार को अपने चैनल पर दिखाया गया अपाहिज व्यक्ति के साक्षात्कार कार्यक्रम को देखा। ऐसे कार्यक्रम को देख कर बहुत दुःख हुआ। ऐसे लगा मानो आपने मानवीयता को ताक पर रख दिया हो। जिस तरह के प्रश्न अपाहिज व्यक्ति से पूछे जा रहे थे उससे यही लगा की दूरदर्शन अब केवल पैसा कमाने का माध्यम भर रह गया है। आपने  साक्षात्कार दिखा कर पूरी मानवीयता को शर्मिंदा किया है। आशा है भविष्य में आप ऐसे कार्यक्रम नहीं दिखाएंगे।

Answered by ItzMyLife
297

\large  \underline\red{\sf \pmb{Question }}

यदि आप इस कार्यक्रम के दर्शक हैं तो टी.वी. पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम को देखकर एक पत्र में अपनी प्रतिक्रिया दूरदर्शन निदेशक को भेजें।

 \:  \:  \:

\large  \underline\pink{\sf \pmb{ Answer↷}}

पताः 276/45,

राज नगर, पालम

दिनाँकः ०६-फरवरी-२०२०

 \:  \:

सेवा में,

निदेशक,

दूरदर्शन,

आकाशवाणी मार्ग

नई दिल्ली।

विषयः डी.डी.वन में बुधवार दिनाँक - को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम पर दुख जताते हुए शिकायती पत्र।

 \:  \:

महोदय/महोदया,

मैं प्रतिदिन दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सांयकालीन 'विकलांग व्यक्तित्व' कार्यक्रम का दर्शक हूँ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक था। इसमें एक अपंग व्यक्ति का साक्षात्कार लिया गया था। आपके इस कार्यक्रम को देखकर हमें बहुत दुख हुआ। इसमें अपंग व्यक्ति के साथ कार्यक्रम के संचालक ने जिस प्रकार का व्यवहार किया वह निंदनीय था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि संचालक ने जान-बूझकर करुणापूर्ण शब्द बोलकर उसकी अपंगता का फायदा उठाने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त ऐसा जान पड़ रहा था कि संचालक व्यक्ति को बोलने ही नहीं दे रहे थे, बस अपनी बात कहने में उन्हें दिलचस्पी थी। यह एक प्रकार से शोषण सा प्रतीत हो रहा था।

आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्रकार के कार्यक्रम को रोक लगाएँ जाएँ ताकि भविष्य में अन्य व्यक्ति के साथ इस प्रकार का शोषण न हो।

 \:  \:

भवदीया

प्राची सिंह

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Similar questions