Hindi, asked by mrunalisherki, 1 month ago

यदि आप का मालिक आपके काम का सही वेतन ना देता तो स्वमत लिखिए​

Answers

Answered by ajmalshaikh234
2

स्वमत लिखो यदी आपका मालिक आपके काम का सही वेतन न देता तो

Ans:

तो हमें उसका पूरा अधिकार है मांगने का । हम उससे कहेंगे कि हमें हमारे काम का सही वेतन देदो नहीं तो हमें कुछ और मार्ग अपनाना पड़ेगा ।

Answered by franktheruler
0

यदि आपका मालिक आपके काम का सही वेतन देता तो , इस विषय कर स्वामत निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • यदि कोई किसी की कंपनी अथवा ऑफिस में काम करता है तो उसे सही समय पर उसके काम के अनुसार वेतन अवश्य मिलना चाहिए।
  • यह एक कार्यकर्ता का अधिकार है तथा जिनके यहां काम किया जाता है उनका ये कर्तव्य है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को समय कर तनख्वाह दे।
  • आज कल तो हर विषय पर कानून संबंधी आदेश तथा नियम बनाए गए है। यदि वेतन समय पर नहीं मिलता तो हम मालिक पर कानूनी कार्यवाही कर सकते है।
  • सर्वप्रथम हम नीति व प्यार से अपना हक मांग सकते है फिर भी यदि हमारी बात नहीं मानी जाती तब हम कानूनी कार्यवाही कर सकते है।
  • कहीं कहीं मजदूर लोग दिहाड़ी पर काम करते है, उन लोगों के घर तो खाना ही तब बनता है जब वे लोग घर अपनी मजदूरी लेकर जाते है, ऐसे में यह बात कितनी गलत है कि उन्हें अपनी मजदूरी कम मिले या न मिले, मजदूरी न मिलने पर उनके घर वाले भूखे पेट सोते है। यह कितने दुख की बात है।
Similar questions