Hindi, asked by khankhuwahish, 10 months ago

यदि आप लोकसभा के अध्यक्ष होते तो आप कौन-कौन से कार्य करते वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

यदि हम लोकसभा अध्यक्ष होते तो हमें निम्न कार्य करने होते___

हमें लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते लोकसभा के सत्रों की अध्यक्षता करनी होती और लोकसभा सदन के कामकाज का संचालन करना होता।

लोकसभा के सदन में नित्य जो भी बहस आदि होती, प्रश्नकाल आदि होता उसमें सदन में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने का कार्य भी हमारा ही होता।

सदन की कार्यवाही में सांसदों द्वारा किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने पर उचित कानूनी कार्यवाही करने का दायित्व भी हमारे ऊपर ही होता।

हम यह भी निर्णय करके कि कोई भी विधेयक धन विधेयक है या नहीं क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष के पास यह पूर्ण अधिकार होता है।

लोकसभा में पास होने वाले विभिन्न तरह के प्रस्तावों और संकल्पों, अविश्वास प्रस्ताव,

स्थगन प्रस्ताव, सेंशर मोशन आदि को लाने आदि की अनुमति देने का कार्य भी हमारा ही होता और इस संबंध में अटेंशन नोटिस जारी करने का उत्तरदायित्व भी हमारा ही होता।

लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते हम यह तय करते कि लोकसभा सदन की बैठक में क्या एजेंडा लिया जाना है।

लोकसभा में सदन की कार्यवाही अनुशासन ढंग से संचालित हो, उसमें किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो। सांसद मर्यादाशील आचरण करें, इस  तथ्य को ध्यान में रखते हुए लोकसभा सदन की कार्यवाही को संचालित करने का पूरा दायित्व हमारा होता।

Similar questions