यदि आपको अपने विद्यालय के लिए एक संविधान बनाने को कहा जाए तो आप किन किन बातों का ध्यान रखेंगे?
Answers
Answered by
3
Answer:
मैं उन बातो का ध्यान रखूँगा जिससे किसी को तकलीफ न हो
Explanation:
मेरा पहला संविधान यह है कि बच्चो को पढाई के साथ रोज खेल-कूद भी होना चाहिए । ऐसा हमारे खेल के भगवान, सचिन तेंदुल्कर ने कहा था । धन्यवाद
Answered by
5
यदि मुझे अपने विद्यालय का संविधान बनाने के लिए कहा जाए तो मैं निम्नलिखित बातों का ध्यान रखूंगी...
- मैं विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सारे अधिकार समान रूप से प्रदान करना चाहूंगी।
- मैं विद्यालय की किसी भी कक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या की एक मर्यादा रखूंगी।
- मैंं विद्यालय की कक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या में भी संतुलन रखूंगी और दोनों की संख्या समान रहे।
- मैं चाहूंगी विद्यालय के संविधान में ऐसे नियम कानून भी हों जो छात्र-छात्राओं को खेलकूद जैसी जुड़ी गतिविधियों का पालन करने के लिए बाध्य करें ताकि उनका शरीर स्वस्थ रह सके।
- विद्यालये छात्रों में अधिक से अधिक अनुशासन कायम रहे मैं ऐसे नियमों को अधिक से अधिक जोड़ूंगी।
- मैं सुनिश्चित करूंगी कि विद्यालय के संविधान बनाते समय उसमें जो भी नियम और कानून और प्रावधान डाले जाएं वह सबके लिए समान हों, उसमें किसी भी तरह के भेदभाव वाली स्थिति न पैदा हो और समानता का कानून सब पर लागू हो।
- मैं सुनिश्चित करूंगी कि विद्यालय के अध्यापकों को जो भी अधिकार प्रदान किए जाएं वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग ना कर पाए और छात्रों पर अनावश्यक कार्रवाई ना कर पाएं।
- मैं विद्यालय के संविधान में ऐसे प्रावधान भी बनाऊंगी कि यदि छात्र को विद्यालय की शिक्षा प्रणाली से कोई परेशानी या आपत्ति है तो वह निसंकोच होकर विद्यालय प्रशासन को अपनी बात कह सके।
- विद्यालय के कानून में लैंगिक, भाषा, धर्म, जाति के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव ना हों।
Similar questions