Hindi, asked by satendr175, 4 months ago

यदि आपके इलाके में एक बड़ा सा सांप निकल आए तो आप क्या करोगे अपने शब्दों में लिखिए 100 words mai likhe​

Answers

Answered by bhatiamona
3

यदि आपके इलाके में एक बड़ा सा सांप निकल आए तो हम उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाएँगे| यदि हम इन्हें तंग करेंगे तो यह हमें नुकसान पहुँचाएँगे| | हम उसे आसानी से जाने देंगे| यदि सांप नहीं जाता है और हम सब को लगे की वह हमें नुकसान पहुंचा रहा है तो हम वन विभाग को जानकारी देकर सांप को निकालने के लिए कह सकते है| हम सांप को मारेंगे नहीं|

 हमें किसी भी जानवर को कभी बिना मतलब के नहीं मारना चाहिए| हेमन इनकी भावनाओं को समझना चाहिए| यह जानवर यह बोल नहीं सकते इसका मतलब यह नहीं कि यह हमेशा नुकसान पहुंचाते है| हमें इनका साथ देकर इनकी रक्षा करनी चाहिए|

Similar questions