यदि आपके जीवन में ककसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य सोंपा
जाए तो आप किस प्रकार कार्य करेंगे ?
please answer this question if you know the answer then only answer else reported answer correctly in hindi
Answers
Answer:
जीवन में कोई भी सफलता अर्जित करने के लिए सबसे पहला कदम आपके द्वारा अपने लक्ष्यों का निर्धारण करना होता है। लक्ष्य निर्धारण एक ऐसी गतिविधि है जिसके लिए आपको पर्याप्त समय देने की आवश्यकता होती है और यही आपके समय का सदुपयोग है। क्योंकि, एक बार जब आप अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर लेते हैं तो आप उन्हें प्राप्त करने का प्रयास शुरू कर सकते हैं और साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपना ध्यान उन प्रयासों पर बेहतर तरीके से केंद्रित कर पाते है।
अपने लक्ष्य को हासिल करने का कार्य पूरा करने के लिए मैं हमेशा अपने आपको यह याद दिल आऊंगी की मुझे क्या हासिल करना है और उसे हासिल करके मुझे क्या मिलेगा और हासिल करने की प्रेरणा क्या है यह सब मैं अपने आप को अक्सर याद दिलाओ कि क्योंकि अक्सर हम जैसे भी भूल जाते हैं । ऐसे ही दिन रात परेशान करके दर्शन माझी की तरह मन में यह ठान ले लूंगी की आदमी से ऊंचा कोई नहीं यानी कि हमारे लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं ।
आज ऐसे ही हमेशा परिश्रम कर अपने लक्ष्य को याद रखें एक दिन अपना लक्ष्य प्राप्त कर लूंगी ।