Hindi, asked by akash5553, 11 months ago

यदि आपको शारीरिक चुनौती का सामना कर रहे किसी मित्र का परिचय लोगों से करवाना हो, तो किन शब्दों में करवाएँगी ?

Answers

Answered by PravinRatta
3

अगर मुझे शारीरिक चुनौती का सामना कर रहे किसी मित्र का परिचय लोगों से करवाना हो तो मैं कभी भी उसे विकलांग शब्द से परिचित नहीं कराऊंगी।

अगर ऊपर वाले ने किसी को ऐसा बनाया है तो यह कतई जरूरी नहीं है कि हम उस व्यक्ति को हमेशा यह याद दिलाएं कि वह शारीरिक रूप से सब के जैसा नहीं है।

मैं इसे दिव्यांग कहूंगी। और इस शब्द का भी जितनी कम बार हो सके इस्तेमाल करूंगी। मैं इसे बाकी लोगों की तरह ही व्यवहार करूंगी ताकि उसे कहीं से भी अलग होने का आभास ना हो।

Similar questions