यदि ऐनक न होती तो हिंदी निबंध
Answers
यदि ऐनक न होती "
यदि ऐनक नहीं होता तो हम लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती, सब अंधकार मैं जीते, क्योंकि आँख से ही हम पूरी दुनिया देखते है ओर अनुभव करते है| चश्मा कि सहायता से हम दूर और नजदीक की वस्तुएं देख सकते है और पढ़ भी सकते है| ऐनक हमें सूर्य से धूप से आंखों की रक्षा करता है| ऐनक की सहायता से हमारे बुजुर्ग भी आसानी से देख सकते है| ऐनक हम सब की जिन्दगी मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है|
#answerwithquality & #BAL
यदि ऐनक न होता तो |
Explanation:
यदि ऐनक न होता तो हम लोगों में से इन लोगों की आँखों की रोशनी कम हो गई है या जिन्हें धुंधला दिखाई देता है वह कभी भी साफ नहीं देख पाते। यदि ऐनक न होता तो लोग लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने में सक्षम ना हो पाते।
यह ध्यान रखना होता तो जिन लोगों को आँखों से संबंधित रोग हैं वह कभी दूर ना हो पाते। यदि ऐनक न होता तो हम गर्मियों में सूरज की तेज धूप से कभी ना बच पाते। यह ध्यान रखना होता तो जिन छोटे बच्चों की आंखें पैदा होने के साथ ही खराब होती हैं वह कभी ठीक ना हो पाती। ऐनक का मानव के जीवन में बहुत अधिक महत्व है यदि ऐनक न होता तो दुनिया में आधे से अधिक लोग अब तक अंधे हो गए होते।
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296