Hindi, asked by rashmimarathe929, 6 months ago

यदि बस यात्रियों का संदेह सही निकलता तो लेखक को किस घटना का सामना करना पड़ता?
अपने विचार संक्षेप में लिखिए।
from 'kya nirash hua jaye' chapter.
plzzz answer fast....if u answer it I will follow u...​

Answers

Answered by qwstoke
3

बस यात्रियों का संदेह सही निकलता तो कुछ लुटेरे बस को लूट सकते थे अथवा बस का अपहरण हो सकता था

- प्रस्तुत प्रसंग हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित निबंध " क्या निराश हुआ जाय " से लिया गया है

- इस निबंध में लेखक ने समाज में व्यापक भ्रष्टाचार , चोरी व डकैती के कारण लोगों में उपजी निराशा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है।

- लेखक एक बार सपरिवार बस में यात्रा कर रहा था, बस थोड़ी रुक रुक कर चल रही थी व अपने गंतव्य से पहले ही कहीं रुक गई , उस स्थान से आठ किलोमीटर की दूरी पर सुनसान स्थान था जहां यात्रियों को बस के लूटे जाने की आशंका हो रही थी।

- जब बस का कंडक्टर एक साइकिल लेकर चलता बना तो लोगों का संदेह और भी पुख्ता हो गया। लेखक के बच्चे भूख व प्यास से परेशान हो रहे थे।

- थोड़ी देर बाद बस का कंडक्टर दूसरी खाली बस अपने साथ लेकर आया व यात्रियों को उसमें बिठाकर उनके गंतव्य पर सुरक्षित रूप से पहुंचाया।

Answered by vishwajeetdokhale5
0

Answer:

यदि बस यात्रियों का संदेह सही निकलता तो लेखक को किस घटना का सामना करना पड़ता?

अपने विचार संक्षेप में लिखिए।

Similar questions