यदि गणेश पंक्ति के एक सिरे से सातवें स्थान पर है और दूसरे सिरे से 11वें स्थान पर है तो उस पंक्ति में कुल कितने विद्यार्थी होंगे
Answers
Answer:
छात्रों की एक पंकित में गणेश अमित एक से 7 वे स्थान पर और दूसरे से 11 वे स्थान पर है | पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए | =7+11-1=17
Answer:
वी गणेश चतुर्थी पर ना करें ये गलतियां, ऐसे करें बप्पा को खुश
गणेश चतुर्थी अगले 10 दिनों तक मनाई जाएगी, बप्पा आज कई घरों में विराजमान हो चुके हैं, ऐसे में जानें कैसे गणपति चतुर्थी पर किन बातों का रखना है. खास ध्यान.
गणपति पूजा आज से शुरु हो गई है और 10 दिनों से गणपति हर घर में पूजे जाएंगे, इस साल गणेश उत्सव भले ही कोरोना की वजह से फीका है लेकिन बप्पा हर घऱ में पधार चुके हैं. इस बार गणेशोत्सव 22 अगस्त से 1 सितंबर तक मनाया जाएगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश अपने भक्तों के बीच ही रहते हैं. Also Read - टीवी एक्ट्रेस Tejasswi Prakash की नयी खूबसूरत तस्वीरें, चेहरे पर उड़ी जुल्फें हैं या सावन की घटा छाई है
गणपति के जन्मदिवस पर के रूप में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप भी अपने घर पर गणपति रख रहे हैं तो ध्यान ऱखें की इस दौरान आपसे ये गलतियां ना हों. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्थी पर क्या करना अशुभ माना जाता है. Also Read - मिसाल: एक पांडाल में साथ मनाई जा रही गणेश चतुर्थी-मुहर्रम, ऐसा और कहां मिलेगा...