Hindi, asked by zareefkhan15, 5 months ago


यदि हमारे वृक्ष स्वस्थ है ,तो निश्चित मानिए हम भी स्वस्थ है। हमें तो प्राणवायु उन्हीं से मिलती है। हम कार्बन
डाइऑक्साइड छोड़ते है या उन्हें देते है और वे बदले में ऑक्सीजन देते है। जो हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए
आवश्यक है। हमारे स्वास्थ्य का हर बिंदु ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनुप्राणित है ।भले ही यह बात हमें कल्पना
लोक की लगती हो लेकिन यह वैज्ञानिक प्रमाणिकता भी रखती है, इसमें रत्ती भर भी संदेह करने की गुंजाइश नहीं है
हम यदि आस-पास खड़े वृक्षों का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लें तो निश्चित मानिए हमने अपने स्वास्थ्य को लंबे समय
तक स्वस्थ रखने की गारंटी प्राप्त कर ली है। वक्षों की रक्षा में ही हमारे जीवन की रक्षा का राज छिपा है ।कहा जाता है
एक स्वस्थ मन हजारों सोने के सिंहासनों से कहीं अधिक मूल्यवान होता है, क्योंकि स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश की रचना
करने में समर्थ है। कुत्सित विचारों वाले लोग अपना जीवन तो चला सकते है लेकिन समाज और देश को नहीं चला
सकते, करोड़ों परिवारों के सुनहरे भविष्य के बारे में वही चिंतन, मनन और सजन कर सकता है, जो व्यर्थ के लालच
लोभव षड्यंत्र से मुक्त हो और जिस पर किसी भी प्रकार का कोई अनुचित दबाव न हो।
क-हमारे स्वास्थ्य वृक्षों पर निर्भर है क्योंकि पेड़-
१-हरियाली देते है
३- प्राणवायु देते है
२-फल देते है
४-छाया देते है
ख- स्वस्थ रहने की गारंटी है-
१-लालच से दूर रहना है
३-अपने आसपास के पेड़ों की रक्षा
२-दुनिया के समस्त पेड़ों की रक्षा है
४-अपना जीवनमर्जी से जीना है
ग-गद्यांश में किस बात की वैज्ञानिक प्रमाणिकता की बात की गई है-
१-वृक्षों की रक्षा का जिम्मा सबका है
३-पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते है
२-पेड़ से देश की रक्षा होती है
४-स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश का निर्माण करता है​

Answers

Answered by bhumic442
4

Answer:

1 ka ans is 2

2 ka ans hai 2

3 ka ans hai 1 or 4

Answered by amarbahaduryadav062
0

Answer:

khfdtjdhgfyicgjcygfgd

Similar questions