यदिइलेक्ट्रोड जल में डूबे
होतथा उनके द्वारा विद्युत
धारा प्रवाहित की जाए तो
बैटरी के ऋणात्मक
टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड
पर............ गैस के
बुलबुले बनते हैं।
Answers
Answer:
I do no hindi bro.......
Step-by-step-Explanation:
दिया गया है : यदि इलेक्ट्रोड जल में डूबे हो तथा उनके द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो बैटरी के ऋणात्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड पर_________ गैस के बुलबुले बनते हैं।
ज्ञात करना है : रिक्त स्थान को भरने के लिए शब्द
उत्तर : हाइड्रोजन
व्याख्या : यदि इलेक्ट्रोड जल में डूबे हो तथा उनके द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव के कारण बैटरी के ऋणात्मक टर्मिनल पर कुछ बुलबुले दिखाई देते हैं वह बुलबुले हाइड्रोजन गैस के होते हैं और बैटरी के धनात्मक टर्मिनल पर भी बुलबुले दिखाई पड़ सकते हैं वह बुलबुले ऑक्सीजन गैस के बनते हैं| यह व्याख्या विलियम निकलसन ने 1800 में दी थी |
आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा |
To learn more on brainly:
प्र.14 निम्न गुणों के आधार पर धातु व अधातु का उदाहरण लिखिए-
1कमरे के तापमान पर द्रव धातु-
2 मिठाई पर पतली परत के रूप में...
https://brainly.in/question/36854119