Science, asked by pankajgarg3471, 1 year ago

यदि जीभ पर स्वाद कलिकाएँ न हों तो कौन-सी क्रिया प्रभावित होगी ?

Answers

Answered by hariomarora1124
2

Answer:

सवाद चखने कि किया नही होती

Answered by shishir303
2

यदि जीभ पर स्वाद कलिकाएँ न हों तो हमारी भोजन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। जीभ की स्वाद कलिकायें  हमें भोजन का स्वाद का अनुभव कराती हैं। भोजन के स्वाद कारण ही हमारी किसी विशेष भोजन के प्रति रुचि उत्पन्न होती है। रुचि के अनुसार भोजन करने से हमे तृप्ति का अनुभव होता है। अगर जीभ पर स्वाद कलिकायें न हों तो हमें भोजन के स्वाद का पता ही नही चलेगा। ऐसी स्थिति में हमारी भोजन के प्रति अरुचि हो सकती है जिसके कारण शायद हम शरीर की आवश्यकता के अनुसार भोजन न करें। इससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

Similar questions