Political Science, asked by dearpradeep02, 25 days ago

यदि कोई व्यक्ति कुछ चाहता हो और कर भी सकता हो तो वैसा करने से रोका ने जाए इस तरह की स्वतंत्रता क्या कहलाती है​

Answers

Answered by bhatiamona
8

यदि कोई व्यक्ति कुछ चाहता हो और कर भी सकता हो तो वैसा करने से रोका ने जाए इस तरह की स्वतंत्रता क्या कहलाती है​

यदि कोई व्यक्ति कुछ चाहता हो और कर भी सकता हो तो वैसा करने से रोका ने जाए इस तरह की स्वतंत्रता , स्वतंत्रता नहीं कहलाती वह आजादी पा कर भी गुलामी कहलाती है | ऐसी स्वतंत्रता नाम के लिए , स्वतंत्रता होती है , परंतु उन्हें काम उनके शासन के आदेशों के अनुसार करने पड़ते है | वह अपनी मर्ज़ी से कुछ नहीं कर सकते है | उन्हें किसी भी कार्य में भाग लेने की अनुमति नहीं होती है | उन्हें दूसरों की मर्ज़ी के अनुसार न चाहते हुए भी कार्य करने पड़ते है | ऐसी स्वतंत्रता होने का कोई फायदा नहीं |

Similar questions