Math, asked by kajal16206, 7 months ago

यदि क्रय मूल्य 500 रुपये और लाभ 125 रुपये है तो लाभ प्रतिशत क्या है

Answers

Answered by wwwsristisingh2003
2

Answer:

500*100/125

100*100/25

4*100/1

=400

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- यदि क्रय मूल्य 500 रुपये और लाभ 125 रुपये है तो लाभ प्रतिशत क्या है ?

उतर :-

हम जानते है कि ,

क्रय मूल्य :- किसी वस्तु को खरीदने के लिए जितने धनराशी दी जाती है अर्थात जिस मूल्य पर कोई वस्तु ख़रीदे जाते है, उसे उस वस्तु का क्रिय मूल्य कहते है |

लाभ :- वह स्थिति जिसमे विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य से अधिक हो, तो उस स्थिति में लाभ में लाभ होता है l

  • लाभ प्रतिशत हमेशा क्रय मूल्य पर निकाला जाता है l

लाभ प्रतिशत :- (लाभ * 100) / क्रय मूल्य

दिया हुआ है :-

  • क्रय मूल्य = 500 रुपये
  • लाभ = 125 रुपये

अत,

→ लाभ प्रतिशत = (लाभ * 100) / क्रय मूल्य

→ लाभ प्रतिशत = (125 * 100) / 500

→ लाभ प्रतिशत = 125 / 5

→ लाभ प्रतिशत = (25 * 5) / 5

→ लाभ प्रतिशत = 25 .

इसलिए लाभ 25 प्रतिशत होगा l

यह भी देखें :-

*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...

https://brainly.in/question/25249085

यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा

https://brainly.in/question/26021103

Similar questions