“यदि किसी में बड़प्पन की कमी हो तो उसके कुल की बड़ाई काम नहीं देती ।” पंक्ति का भाव लगभग १०० शब्दों में लिखिए ।
Answers
Answered by
22
“यदि किसी में बड़प्पन की कमी हो तो उसके कुल की बड़ाई काम नहीं देती ।
पंक्ति का भाव इस प्रकार है, यदि परिवार या कुल में बड़प्पन ,महानता की कमी हो तो उस कुल की कोई भी बड़ाई काम नहीं देती| कुल में अधिक सदस्य होने के बाद भी उनका कोई फायदा नहीं होता| उस कुल की समाज में कोई अहमियत नहीं होती है| सब उसकी बुराई करते है|
कुल बड़ा या छोटा क्यों न हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है| कुल की बड़ाई महानता और मानवता से पता चलती है| मानवता से समाज में नाम होता है| मनुष्य में दूसरों के प्रति बड़प्पन की भावना जरुर होनी चाहिए|
Similar questions