Business Studies, asked by PragyaTbia, 1 year ago

यदि किसी संगठन में शारीरिक एंव मानवीय संसाधनों के लिए एक उचित स्थान की व्यवस्था नहीं है तो इसमें कौन- से सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है I इसके क्या परिणाम निकलते हैं?

Answers

Answered by TbiaSupreme
1

"यदि किसी संगठन में शारीरिक एंव मानवीय  संसाधनों के लिए एक उचित स्थान की व्यवस्था नहीं है तो इससे आदेश की एकता के सिद्धांत का उल्लंघन होता है तथा इसके निम्नलिखित परिणाम हो सकते हैं-

1- नए संसाधनों की प्राप्ति में काफी समय व्यर्थ होगा |

2- इससे निर्णय लेने में काफी देरी होगी

3- काफी उर्जा व्यर्थ हो जाएगी जिससे अक्षमता तथा उत्पादन में देरी होगी

4-  व्यवसाय की गतिविधियों में बाधा आएगी

"

Answered by tiger009
2

किसी संगठन में शारीरिक एंव मानवीय  संसाधनों के लिए एक उचित स्थान की व्यवस्था नहीं है तो इससे आदेश की एकता के सिद्धांत का उल्लंघन होता है तथा इसके निम्नलिखित परिणाम हो सकते हैं-

क) नए संसाधनों की प्राप्ति में काफी समय व्यर्थ होगा |

(ख)  इससे निर्णय लेने में परेशानी होगी  और हर निर्णय लेने में देर जिससे किसी भी काम को सही मायने में करना थोडा कठिन होगा  

(ग)  काफी उर्जा व्यर्थ हो जाएगी जिससे अक्षमता तथा उत्पादन में देरी होगी(घ)  व्यवसाय की गतिविधियों में बाधा आएगी

Similar questions