यदि किसी विलयन का pH है (a) 7.0 (b) 11.9 और (6) 3.2. बताइये कि यह जलीय
विलयन अम्लीय, क्षारीय अथवा उदासीन है।
Answers
Answer:
किसी भी विलयन का pH मान एक संख्या है जो विलयन की अम्लता और क्षारकता को दर्शाता है| किसी भी विलयन का pH मान संख्यात्मक रूप में द्रवीभूत हाइड्रोजन आयन (H+) के विलोम के लघुगणक के बराबर होता है। इसलिए किसी विलयन के pH को हाइड्रोजन आयन के ऋणात्मक लघुगणक के रूप में जाना जाता है। इस लेख में हम pH स्केल पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी, साथ ही pH स्केल की अवधारणा के संबंध में आपकी समझ और भी विकसित होगी|
Source: www.abundanthealthcenter.com
1. pH स्केल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(i) यह किसी विलयन के द्रवीभूत हाइड्रोजन आयन (H+) का ऋणात्मक लघुगणक है|
(ii) यह किसी विलयन के द्रवीभूत हाइड्रोजन आयन (H+) का धनात्मक लघुगणक है|
(iii) यह 14 बिन्दुओं वाला पैमाना (स्केल) है|
(iv) pH बाह्य (extrinsic) गुण का उदाहरण है|
सही विकल्प हैं:
A. (i) और (iii)
B. (ii) और (iii)
C. (i), (iii) और (iv)
D. केवल (ii)
Ans. C
2. pH स्केल का उदासीन मान कितना होता है?
Answer:
plz give answer realeted to question.