Math, asked by arpita4055, 10 months ago

यदि किसी वर्ग की भुजा में 15 परसेंट की वृद्धि कर दी जाए तो उसके क्षेत्रफल में कितने परसेंट की वृद्धिहोगी

Answers

Answered by abhi178
2

दिया गया है : किसी एक वर्ग की भुजा में 15℅ की वृद्धि कर दी जाती है ।

ज्ञात करना है : वर्ग के क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करें ।

हल : माना कि किसी वर्ग की भुजा = x है ।

अतः वर्ग का क्षेत्रफल = (भुजा)² = x²

अब, वर्ग की भुजा में 15% कई वृद्धि कर दी जाती है ।

अर्थात, नए वर्ग की भुजा = x + x के 15 ℅

= x + 15x/100 = 1.15x

नए वर्ग का क्षेत्रफल = (1.15x)² = 1.3225x²

क्षेत्रफल में हुए वृद्धि की प्रतिशत = (नए वर्ग का क्षेत्रफल - पुराने वर्ग का क्षेत्रफल)/पुराने वर्ग का क्षेत्रफल × 100

= (1.3225x² - x²)/x² × 100

= 0.3225 × 100

= 32.25 %

अतः नए वर्ग का क्षेत्रफल में 32.25% की वृद्धि होगी ।

Similar questions