Hindi, asked by heerlakshwani, 7 months ago

यदि मै अध्यपीका होती पर कल्पनात्मक निबंध लिखे ।​

Answers

Answered by darshanyadav5633
2

यदि मैं अध्यापिका होती :-

यदि मैं अध्यापिका होती तो अपना पूरा फर्ज निभाती। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ज्यादा जोर देती, और अगर उनके भविष्य को लेकर मुझे चिंता भी करनी होती तुम्हें उनका भविष्य बनाने के बारे में भी सोचती ।अध्यापिका होने का केवल यह मतलब नहीं कि हम विद्यार्थियों को पढ़ाएं; बल्कि मैं उनके भविष्य की एक नई दिशा दिखाती है और अपना कर्तव्य निभाती । उन्हें वह सब सिखाती जो भविष्य में उनके काम आए। और साथ ही साथ उन्हें विद्यार्थी ना समझ के अपने ही परिवार का एक हिस्सा समझ के उनके भविष्य की अच्छी कामना करती है और अपने कर्तव्य परायण होने का अच्छा उदाहरण देती ।

मेरी कल्पना की अगर मैं एक अध्यापिका होती है अपना पूरा फर्ज निभाती।

thanks ...............

please mark me as a brainliest .

Similar questions