यदि मैं नेता होता तो ni
Answers
निबंध...
।। यदि मैं नेता होता ।।
यदि मैं नेता होता तो नेताओं की इस छवि को बदलने का प्रयत्न करता। मैं नेता होता तो सिर्फ नेतागिरी न करके समाज सेवा से इसे जोड़ने का प्रयत्न करता। मेरा प्रथम लक्ष्य अपने देश के हित के लिए कार्य करना होता। मैं नेता होता तो सबसे पहले नेताओं के लिए एक आचार संहिता अनिवार्य करने का नियम बना था। जैसे हर पद में हर क्षेत्र में व्यक्ति के लिए एक आचार संहिता है, मैं नेताओं के लिए भी वैसा ही करता।
यदि मैं नेता होता, तो नेता होने का अर्थ बदलने की कोशिश करता। हमारे देश में नेता लोगों की छवि अच्छी नहीं है। नेता शब्द सुनते ही दिमाग में एक भ्रष्ट व्यक्ति की तस्वीर उभरने लगती है। इसका कारण यह रहा है कि नेता लोगों ने अपनी छवि वैसे ही बना रखी है। आज राजनीति अपने स्वार्थों की पूर्ति का अखाड़ा बनकर रह गया है।
यदि मैं नेता होता तो राजनीति में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह अंकुश लगाता ताकि राजनीति में स्वच्छ छवि के ईमानदार लोग आएं और नेता लोगों की छवि में सुधार हो। मैं नेता होता तो मैं वह सभी कार्य करने का ईमानदारी से प्रयत्न करता जिसका वायदे मैंने जनता से किया था।
नेता लोगों का कार्य नेतृत्व प्रदान करना होता है, और एक आदर्श प्रस्तुत करना होता है ताकि समाज उनसे सीख ले सके। मैं नेता होता तो सभी लोगों के लिए आचरण के मानदंड स्थापित ताकि लोग उससे प्रेरणा ले सकें।
मैं नेता होता तो मैं जिस क्षेत्र में चुना जाता, वहाँ के क्षेत्र के विकास के लिए पूरा कार्य करता और अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में समय बिताता ताकि मैं अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से जुड़ सकूं।
यदि मैं नेता होता तो सबका विश्वास, सबक विकास, सबका सम्मान, सबका हित, सबका उत्थान के सिद्धांत पर कार्य करता।
मैं नेता होता और यदि जन प्रतिनिधि बनकर संसद या विधानसभ में जाता तो मैं जनता से हित से संबंध रखने वाले सभी प्रश्नों को उठाता ताकि जनता की समस्याओं मूल समस्याओं पर गहन चर्चा हो सके।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
राजनीति का अपराधीकरण पर निबंध
https://brainly.in/question/6441305
═══════════════════════════════════════════
देश प्रेम दिखावे की वस्तु नहीं है पर निबंध
https://brainly.in/question/11117758
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○