यदि मे पक्षी होती ईस विसय के बारे मे अनछेद लीखीए
Answers
Explanation:
यदि मैं पक्षी होता तो बेरोक टोक ज़िन्दगी जीता। अपने इच्छा के मुताबिक़ भोजन खोजता। हमे तो बाहर जाने के लिए बड़ो की इज़ाज़त लेनी पड़ती है। यदि मैं पक्षी होता तो जब चाहे घोसले से बाहर उड़ सकता।
मैं कहीं पर भी घूम सकता और घूमने के लिए मुझे टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ती। यदि मैं पक्षी होता तो किसी भी देश में चला जाता और कोई भी सीमा मुझे रोक नहीं पाती। किसी भी देश में जाकर भ्रमण करता।
परिश्रम अवश्य करनी पड़ती
यदि मैं पक्षी होता तो मुझे फल और दाने इत्यादि खाने के लिए स्वयं परिश्रम करनी पड़ती। जब आराम करना होता तो मैं पेड़ो पर सो जाता।
प्रदूषण का संकट
यदि मैं पक्षी होता तो मुझे यह भय सताता की कहीं बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हमारी प्रजातियां विलुप्त ना हो जाए। मनुष्य जिस तरीके से पेड़ो और वनो को काट रहा है, मुझे यह डर रहता कि हम पक्षी अब कहाँ रहेंगे और हमारा क्या होगा।