यदि मै पक्षि होता पर अनुछेद
Answers
यदि मैं पक्षी होता तो आजादी से आसमान में उड़ता अपनी मनचाही जगह पर जाता और मन को संतुष्ट कर लेता पूरे संसार की सैर कर लेता व अन्य जानवरों से मिलता नए-नए दोस्त बनाता झरनो, तालाब, नदी आदि का पानी पीता गर्मियों में ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता ,दाना चुकता और अन्य काम करता। आसमान की सीमा तक पहुंच कर खुद को आजाद पक्षी या आजाद परिंदा समझता एक ऐसा परिंदा जो हर काम कर सकता है जहां जाना हो वहां जा सकता है नए नए मित्र बनाता है अपने झुंड के साथ रहता है गर्मियों में शीतल जल पीता है पेड़ों के स्वादिष्ट मीठे फल खाता है और दाना चुगता है और जो मन में आए वह कर सकता है अपनी बसेरे में रहता है सुबह होती के साथ ही एक नई उम्मीद लेकर उड़ चलता है ऐसे बहुत से कार्य कर सकता है जो कि वह मनुष्य होकर नहीं कर सकता।
mark this as a brain list if you get my answer please follow me and give me wishes like thank you and I hope it will help you .