यदि मैं शिक्षा मंत्री होता
Answers
यदि मैं शिक्षा मंत्री होता |
Explanation:
यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो मैं अपने देश के लिए शिक्षा की कई ऐसी नीतियां बनाता जिससे मेरे देश के छात्र छात्राओं को फायदा पहुंचता। मैं कोशिश करता की हर पाठ्यक्रम में आसान से आसान चीजों के साथ थोड़ी कठिन चीजें भी डालता था कि उन्हें करते समय बच्चा अपने दिमाग की नसों को खोल सकता। यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो मैं कोशिश करता की हर बच्चे को कुछ छात्रवृत्ति प्रदान की जाए ताकि बच्चों के मन में पढ़ने के लिए थ्रो थोड़ी प्रेरणा उठे। मैं कोशिश करता कि मेरे देश में कोई भी बच्चा पैसों की कमी और खाने की आपूर्ति न होने के कारण पढ़ाई से वंचित ना रह जाए। यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो मैं वह हर संभव प्रयास करता जिससे बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिले। पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए मैं ऐसी तकनीकों की खोज करवाता जिससे हर एक बच्चा कठिन से कठिन पाठ्यक्रम को आसानी से समझ जाता। मैं कोशिश करता कि कोई भी
अध्यापक किसी बच्चे को ना मारे और उन्हें आराम से प्यार से हर चीज समझाएं।
और अधिक जानें:
यदि मैं प्रधानाचार्य होता
https://brainly.in/question/9708300
यदि मैं जादूगर होता
https://brainly.in/question/6484130