यदि पृथ्वी पर आपका भार 50 किलोग्राम -भार हो तो आपको पृथ्वी की सतह से कितनी ऊंचाई तक जाना पड़ेगा ताकि आपका भार 25 किलोग्राम -भार रह जाए
Answers
आपको पृथ्वी की सतह से (√2 -1)R की दूरी पर रहना चाहिए ताकि आपका भार 25 kgwt हो जाये ।
व्यख्या : पृथ्वी की सतह पर आपका भार = 50 किलोग्राम-भार
हमें उस ऊँचाई का पता लगाना है जहाँ आपका भार 25 किलोग्राम -भार हो जाता है |
सूत्र का उपयोग करें,
W = Wo/(1 + h/R)² , जहां Wo पृथ्वी की सतह पर वस्तु के भार को प्रदर्शित करता है , h वस्तु की सतह से ऊंचाई तथा R पृथ्वी के त्रिज्या को प्रदर्शित करता है ।
अब, 25 = 50/(1 + h/R)²
⇒25/50 = 1/(1 + h/R)²
⇒1/2 = 1/(1 + h/R)²
⇒√2 = 1 + h/R
⇒(√2 - 1) = h/R
⇒h = (√2 - 1)R
अतः, आपको पृथ्वी की सतह से (√2 -1)R की दूरी पर रहना चाहिए ताकि आपका भार 25 kgwt हो जाये ।
इसी पाठ्य पर आधारित प्रश्न :
किसी वस्तु का चंद्रमा पर भार पृथ्वी पर इसके भार का ⅙ गुणा क्यों होता है?
https://brainly.in/question/8494393
पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु का भार 10 किग्रा है। इसका भार कितना होगा यदि इसे पृथ्वी के केन्द्र पर ले जायें ?
https://brainly.in/question/12399280
Explanation:
2F=F' = GMm/r^2 = GMm/(r-h)^2
(r-h)^2/r^2= 1/2
r-h/r=1/√2
√2r-√2h=r
√2r-r=h
h=r(√2-1) (radius of earth = 6400km, √2= 1.4)
h=6400×0.4
h=2650 km