Social Sciences, asked by juliya4122, 1 year ago

यदि राजस्थान में विधानपरिषद की स्थाना करनी हो, तो क्या विधि अपनानी होगी?

Answers

Answered by bhatiamona
8

Answer:

राजस्थान में द्विसदनीय विधानमंडल नहीं है अर्थात राजस्थान में केवल विधानसभा है, विधान परिषद नहीं।

यदि राजस्थान में विधान परिषद की स्थापना करनी हो तो उसके लिए आवश्यक है कि अनुच्छेद 169 का पालन करना होगा, जिसके अनुसार यदि राज्य की विधानसभा अपनी पूरी सदस्य संख्या के बहुमत से तथा उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या के दो-तिहाई बहुमत से विधान परिषद के गठन के लिए प्रस्ताव पारित कर देती है और उसे स्वीकृति के लिये संसद के पास भेजती है तो संसद उस राज्य की विधान परिषद के गठन के लिए विचार कर सकती है और इस संबंध में कानून बना सकती है।

Similar questions