यदि सच में हमारे मामा का घर चाँद पर होता तो essay in hindi
Answers
Answer:
यदि सचमुच ही हमारे मामा का घर चांद पर होता तो कहने ही क्या थे।
हमारी तो ननिहाल ही चांद पर हो जाती। हम अपनी गर्मियों की छुट्टियों में मामा के घर चांद पर जाते और वहां से अपनी प्यारी सी धरती को निहारा करते। चांद पर खूब धमा-चौकड़ी मचाते, खेलकूद करते। दो ग्रहों के बीच सफर कर के बहाने हमें अंतरिक्ष के सफर का भी आनंद मिलता। हम अंतरिक्ष में तारों को और नजदीक से देख पाते।
हम चांद के ऊपर बैठकर अपनी प्यारी सी पृथ्वी को देखते। उसके फोटो खींचते और अपनी पृथ्वी की सुंदरता का वर्णन चांद के वासियों से करते। जब हमारे मामा का घर चांद पर होता तो फिर हमारी नाना-नानी भी चांद पर होते। फिर तो हम चांद पर अपनी नानी से चंदा मामा की और ढेर सारी कहानियां सुनते और नानी हमें फिर पृथ्वी की कहानियां भी सुनाती।
सचमुच अगर चांद पर मामा का घर होता तो मजा आ जाता।
thanks for points Friend