यदि दो समान्तर समतल दर्पण एक-दूसरे से 40cm के अन्तराल पर रखे हों तो इनके बीच रखी एक मोमबत्ती के कितने प्रतिबिंब बनेंगे?
Answers
Answer:
यदि दो समान्तर समतल दर्पण एक-दूसरे से 40 cm के अन्तराल पर रखे हों तो इनके बीच रखी एक मोमबत्ती के असंख्य प्रतिबिंब बनेंगे।
Explanation:
**समतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब होता है- आभासी, दर्पण के पीछे तथा बिंब के साइज़ के बराबर।
समतल दर्पण के सामने खड़े होकर हम अपने दाएँ हाथ से अपने बाएं कान को छुएँ तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान बाएं हाथ से छुआ गया हैं। इसे पार्श्व व्युत्क्रमण (lateral inversion) कहते हैं ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
वर्णन कीजिए कि आप अपने नेत्रों की देखभाल कैसे करेंगे।
https://brainly.in/question/11746640
यदि परावर्तित किरण आपतित किरण से 90" का कोण बनाए तो आपतन कोण का मान कितना होगा?
https://brainly.in/question/11514258
Answer:
यदि दो समान्तर समतल दर्पण एक-दूसरे से 40 cm के अन्तराल पर रखे हों तो इनके बीच रखी एक मोमबत्ती के असंख्य प्रतिबिंब बनेंगे।
Explanation:
समतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब होता है- आभासी, दर्पण के पीछे तथा बिंब के साइज़ के बराबर।
समतल दर्पण के सामने खड़े होकर हम अपने दाएँ हाथ से अपने बाएं कान को छुएँ तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान बाएं हाथ से छुआ गया हैं। इसे पार्श्व व्युत्क्रमण (lateral inversion) कहते हैं ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।