Hindi, asked by sushil94tiwari, 5 months ago

'यथाविधि' इस सामासिक शब्द में कौन सा समास है?
1 अव्ययीभाव समास
2 दिगु समास
3 तत्पुरुष समास
4 कर्मधारय समास​

Answers

Answered by rajurcaregmailcom
5

Answer:

अव्ययीभाव समास :

Explanation:

A). पहला पद प्रधान होता है।

(B). पहला पद या पूरा पद अव्यय होता है। (वे शब्द जो लिंग, वचन, कारक, काल के अनुसार नही बदलते, उन्हें अव्यय कहते हैं)

(C). यदि एक शब्द की पुनरावृत्ति हो और दोनों शब्द मिलकर अव्यय की तरह प्रयुक्त हो, वहाँ भी अव्ययीभाव समास होता है।

(D). संस्कृत के उपसर्ग युक्त पद भी अव्ययीभाव समास होते है।

यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार

यथाक्रम = क्रम में अनुसार

यथावसर = अवसर के अनुसार

यथाशीघ्र = जितना शीघ्र हो

यथाविधि = विधि के अनुसार

यथेच्छा = इच्छा के अनुसार

प्रतिदिन = प्रत्येक दिन, दिन-दिन, हर दिन

प्रत्येक = हर एक, एक-एक, प्रति एक

प्रत्यक्ष = अक्षि के आगे

रातों-रात = रात ही रात में

बीचों-बीच = ठीक बिच में

Answered by rohitjuly201990
2

अव्वयभाव समास

क्युकी यथाविधि का विग्रह विधि के अनुसार होता है

Similar questions
Math, 5 months ago