यद्यपि उद्योगों के लिए सार्वजनिक क्षेत्रक बहुत आवश्यक रहा है, पर सार्वजनिक क्षेत्र के अनेक उपक्रम ऐसे हैं जो भारी हानि उठा रहे हैं और इस क्षेत्रक के अर्थव्यवस्था के संसाधनों की बर्बादी के साधन बने हुए हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्रक के उपक्रमों की उपयोगिता पर चर्चा करें।
Answers
Answer with Explanation:
यद्यपि उद्योगों के लिए सार्वजनिक क्षेत्रक बहुत आवश्यक रहा है, पर सार्वजनिक क्षेत्र के अनेक उपक्रम ऐसे हैं जो भारी हानि उठा रहे हैं और इस क्षेत्रक के अर्थव्यवस्था के संसाधनों की बर्बादी के साधन बने हुए हैं।
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्रक के उपक्रमों की उपयोगिता निम्न प्रकार से है :
(1) यह समाज में बुरी वस्तुओं जैसे शराब ,सिगरेट आदि की बिक्री पर अनेक प्रतिबंध लगाता है।
(2) इनमें कई ऐसे सुरक्षा या खुफिया उपक्रम है जिन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने से भ्रष्टाचार फैल सकता है।
(3) यह सार्वजनिक क्षेत्र के लाभ के उद्देश्य को न देकर जनकल्याण को पहले देखता हैं।
(4) यह समाज के सभी वर्गों से एक जैसा व्यवहार करता है।
अतः सार्वजनिक क्षेत्र को समाप्त करने के बजाय उसमें सुधार की आवश्यकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
हरित क्रांति के बाद भी 1990 तक हमारी 65 प्रतिशत जनसंख्या कृषि क्षेत्रक में ही क्यों लगी रही?
https://brainly.in/question/12323951
सहायिकी किसानों को नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने को प्रोत्साहित तो करती है पर उसका सरकारी वित्त पर भारी बोझ पड़ता है। इस तथ्य को ध्यान में रखकर सहायिकी की उपयोगिता पर चर्चा करें।
https://brainly.in/question/12323942#