Your father is economically weak,so you can't pay the fees.Write a letter to your principal for scholarship.
IN HINDI
PLEASE ANSWER THIS QUESTION FAST
Answers
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
जवाहर पब्लिक स्कूल
जनकपुरी ,दिल्ली -18
विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।
मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
दिनांक\: ............................... आपका आज्ञाकारी शिष्य
जय प्रताप
कक्षा 10
HOPE IT HELPES BUDDY
PLZ FOLLOW ME DUDE