Hindi, asked by swarali7257, 9 months ago

Yuva Shakti kaun sa samas hai

Answers

Answered by bhatiamona
12

प्रश्न में दिये गये शब्द युवाशक्ति में तत्पुरुष समास होगा..

युवा शक्ति = युवा की शक्ति

समास = तत्पुरुष समास

Explanation:

यहां पर तत्पुरुष समास है, क्योंकि तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है। युवा

शक्ति में द्वितीय पद प्रधान है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Answered by chetanayeluri
2

Answer:

युवाशक्ति में तत्पुरुष समास होगा

Explanation:

वह समास, जिसका उत्तरपद या अंतिम पद प्रधान हो। अर्थात् प्रथम पद गौण हो और उत्तरपद की प्रधानता हो। ... इस वाक्य में समस्तपद 'राजकुमार' जिसका विग्रह है–राजा का कुमार इस विग्रह पद में 'राजा' पहला पद और 'कुमार' (पुत्र) उत्तर पद है।

Similar questions