Hindi, asked by mubeenaferoz, 11 months ago

Yuvaon ke liye matdan ka adhikar par nibandh likhiye .....plzz fast

Answers

Answered by fscaryan8
2

Answer:

पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम देखने और अपनी सरकार चुनने का अवसर मिलने से कई युवा उत्साहित हैं। वे अपने मताधिकार के मूल्य के साथ अपनी जिम्मेदारी भी समझ रहे हैं लेकिन इस बिंदु पर असमंजस में भी है कि यदि चुनाव मैदान में कोई भी उनकी पसंद का उम्मीदवार नहीं उतरा तो वे अपने मताधिकार का सदुपयोग कैसे कर पाएँगे।

इस संबंध में राहुल विजय धरे (19) का कहना है वे अपना निर्णय स्वयं लेंगे कि किसे वोट देना है। वाणिज्य के छात्र श्री धरे अपना नाम अंतिम मतदाता सूची में देखने के लिए बेसब्र हैं। उनका कहना है सूची में नाम आने के बाद उन्हें पहले चुनाव का भी इंतजार रहेगा।

अच्छे लोग भी आएँ मैदान में

बी कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा अर्पिता संजय जैन ने बताया कि वे नेताओं के विभिन्ना कांड में फँसने की खबरों से विचलित हैं। हालाँकि देश की सरकार और अपना लीडर चुनने का मौका वे गँवाना नहीं चाहती। अर्पिता का कहना है अच्छे लोगों को भी राजनीति में आना चाहिए ताकि मतदाताओं में कन्फ्यूजन न हो। वे चाहें तो किसी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें या किसी पढ़े-लिखे स्वच्छ छवि के निर्दलीय को। मतदाता के सामने तमाम विकल्प खुले होना चाहिए।

बेहतर सरकार को देंगे समर्थन

सिविल इंजीनियरिंग के छात्र जितेंद्र निर्मल गीते (19) पहली बार मतदान में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं। उनका संकल्प है कि वे बगैर लालच में आए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। अपना नेता और सरकार चुनने की कल्पना मात्र से रोमांचित श्री गीते का मानना है कि जातिगत और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग करेंगे। उनका कहना है युवा वर्ग बेहतर को चुनने का माद्दा रखते हैं और बेहतर देश को सरकार देने की कोशिश करेंगे।

Similar questions