Physics, asked by santoshpatro16377, 4 months ago

0°C(जीरो डिग्री सेंटीग्रेड) पर एक ही हुई मात्रा की गैस को 30°C(डिग्री सेंटीग्रेड) तक गर्म किया गया 10°C(डिग्री सेंटीग्रेड) पर गैस का आयतन और 30°C(डिग्री सेंटीग्रेड)पर गैस का आयतन में संबंध ज्ञात करो जबकि दबाव स्थिर है|
NUMRICALS OF BEHAVIOUR OF GAS..
CLASS 10​

Answers

Answered by prachibhardwaj0987
2

Answer:

तापमान किसी वस्तु की उष्णता की माप है। अर्थात्, तापमान से यह पता चलता है कि कोई वस्तु ठंढी है या गर्म।

उदाहरणार्थ, यदि किसी एक वस्तु का तापमान 20 डिग्री है और एक दूसरी वस्तु का 40 डिग्री, तो यह कहा जा सकता है कि दूसरी वस्तु प्रथम वस्तु की अपेक्षा गर्म है।

एक अन्य उदाहरण - यदि बंगलौर में, 4 अगस्त 2006 का औसत तापमान 29 डिग्री था और 5 अगस्त का तापमान 32 डिग्री; तो बंगलौर, 5 अगस्त 2006 को, 4 अगस्त 2006 की अपेक्षा अधिक गर्म था।

गैसों के अणुगति सिद्धान्त के विकास के आधार पर यह माना जाता है कि किसी वस्तु का ताप उसके सूक्ष्म कणों (इलेक्ट्रॉन, परमाणु तथा अणु) के यादृच्छ गति (रैण्डम मोशन) में निहित औसत गतिज ऊर्जा के समानुपाती होता है।

तापमान अत्यन्त महत्वपूर्ण भौतिक राशि है। प्राकृतिक विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों (भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, जीवविज्ञान, भूविज्ञान आदि) में इसका महत्व दृष्टिगोचर होता है। इसके अलावा दैनिक जीवन के सभी पहलुओं पर तापमान का महत्व है।

I hope it is helpful. mark brain list.

Similar questions