1.
2. कबीर को मिली टीम की मुख्य समस्या क्या थी?
बाला
Answers
कबीर की टीम की मुख्य समस्या उनमें अनुशासन का ना होना है l
कबीर की टीम के सदस्य कबीर का कहना नहीं मानते थे l फिर भी कबीर जानता था कि इन सभी को रास्ते पर कैसे लाया जा सकता है। कबीर उनमें अनुशासन का पालन करवाने के लिए कठोर दंड दिया करता था l जो भी खिलाड़ी अनुशासन तोड़ता था उसे मैदान से बाहर कर दिया जाता था l तब इस व्यवस्था के विरुद्ध पहला विद्रोह बिंदिया नाइक ने किया जो इन सबमें सीनियर खिलाड़ी थी। वह हठी और जिद्दी थी l वह कबीर का कहना नहीं मानती थी और हमेशा अग्रिम पंक्ति में ही खेलना चाहती थी जबकि कबीर इसके विपरीत योजना बनाया करता था l उसके अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ी को हाफ़ लाइन में ज्यादा योगदान देना चाहिए जिससे विपक्षी टीम पर अच्छे हमलों की योजना बनाई जा सकती थी। लेकिन टीम का कोई भी सदस्य कबीर की इन बातों को नहीं मारता था इससे यह कहा जा सकता है कि उनमें अनुशासन नहीं था l
For more questions
https://brainly.in/question/665959
https://brainly.in/question/35612004
#SPJ1