Hindi, asked by navii010, 8 months ago

(1) अपने मुख्याध्यापक को बीमारी के कारण छुट्टी
के लिए प्रार्थना पत्र लिखो।​

Answers

Answered by riteshmahato2005
19

Answer:

सेवा में ,

प्राचार्य महोदय ,

सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल,

डाक बंगला रोड, जयपुर ।

विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय में कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘ की छात्रा हूँ । पिछले शाम से मैं ज्वर से पीड़ित हूँ। डॉक्टर ने मलेरिया ज्वर बताया है और पाँच दिनों तक र्त्त विश्राम की सलाह दी है ।

अत : श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक…….से…… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नमिता कुमारी

कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘

क्रमांक – ....

दिनाक.....


riteshmahato2005: plz make me brainlist
Answered by 8c30vedantipatilsgem
0

Answer:

बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र

बीमारी के कारण अवकाश पत्र::~~

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

चौक लखनऊ

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश कुमार

कक्षा – 8

Similar questions