1. एक पक्षी फड़फड़ाया और गिर गया। ऐसे पक्षी के विषय में सुनकर या उसे गिरता हुआ देखकर अपने मन में उठनेवाले विचारों को दो-तीन पक्तियों में लिखिए।please answer this question fast
Answers
एक पक्षी फड़फाड़ाया और गिर गया ऐसे पक्षी के विषय में सुनकर या उसे देख कर मुझे अपने मन में यह विचार उत्पन्न होता है । कि वह पक्षी को किसी ने घायल कर दिया होगा तो मेरे दिल में यह भावना आती है। कि मैं उसे जाकर बचाऊं।
कुछ कुछ महत्वपूर्ण बातें पक्षी के बारे में
पक्षी पक्षी एक उड़ने वाला जानवर है जिसके एक चोंच होती है दो आंखें और दो पैर। इसका पंख उसे गरम रखने में तथा उड़ने में मदद करती है इसका शरीर का ढांचा बिल्कुल खोखले हड्डी से बना है जो उसे आसानी से हवा में उड़ने में मदद करती है पक्षी बहुत प्रकार की होती है कुछ पक्षी जमीन पर नहीं बैठती है उस पक्षी दाने खाती है अखियां मांस खाती है जिसकी सोच मजबूत घुमावदार होते हैं वह मांसाहारी पक्षी होती हैं जैसे के गीत कब हुआ चील वगैरा-वगैरा
पक्षी अपना घोंसला सिर्फ एक ही कारण से बनाती है ताकि ताकि वह अपने घोसले में बच्चे को जन्म दे सके और बाहर बाहर वालों से बचा सके पक्षी सबसे पहले अपने घोंसले में अंडे देती है उसके बाद अंडे से बच्चे निकलते हैं।