Hindi, asked by dharmendrashaw21632, 1 year ago

1. ममता की शीतल छाया में किसका शमन होता है?​

Answers

Answered by sonu786786
0

Answer:

ममता प्रभु (जन्म: 1 मार्च 1983) महाराष्ट्र, भारत से टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। वह भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। जुलाई 2011 तक, वह अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) महिला रैंकिंग में 356वें स्थान पर हैं। वह भारतीय दल में 4वें स्थान

ममता प्रभु ने 1991 में 8 साल की छोटी उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था। उनके माता-पिता उसके भाई और ममता को उनके घर के पास टेबल टेनिस क्लब में दाखिला लेने के लिए ले गए थे। वह अपने स्कूल के जीवन के दौरान विभिन्न स्थानीय क्लबों के माध्यम से खेली हैं। 12 साल की उम्र में उन्हें राजस्थान के अजमेर में चीनी कोच के प्रशिक्षण के लिए पेट्रोलियम टेबले टेनिस अकादमी के लिए चुना गया था। वह दिसंबर 2006 में पेशेवर रूप से खेलने लगी। वह पहले सेंट्रल रेलवे के लिए खेलती थी, बाद में देना बैंक की तरफ से खेलने लगी।

Similar questions